Infinix hot 40i : ये है बजट का मोबाइल फोन।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तो 2023 पूरे साल में जितने बजट स्मार्टफोन नहीं लॉन्च हुए उतने मुझे लगता है पहले दो महीने में ही लॉन्च हो गए, 2024 में और एक Mobile Phone आ गया। दोस्तों Infinix की तरफ से Hot 40i जी हाँ, इसमें खासियत ये है की इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज आपको नौ हजार रुपए के नीचे मिल रहा है। मुझे लगता है कि 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन सबसे सस्ता फोन है। वैसे कम्पनी ने इसके ऊपर 16GB लिखा हुआ है। 8GB रैम फिजिकल और 8GB वर्चुअल। आज इस मोबाइल के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं सिर्फ स्टोरेज ही नहीं दोस्तो इसका कैमरा भी बहुत इंटरेस्टिंग है। उसके बारे में भी बताने वाला हूँ। इस मोबाइल फोन के साथ 18 वाट का चार्जर आता है यु एस बी टाइप ए टु टाइप सी चार्जिंग केबल है और सिम कार्ड टूल आता है साथ ही केस भी आती है। इस मोबाइल फोन में एल इ डी फ्लैश भी है। वजन की बात करें तो इसमें 190 ग्राम वजन है।

Infinix hot 40i

 

डिस्प्ले के बारे में बात करू दोस्तों तो 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें  720×1612 का पिक्सल रिजोल्यूशन और  90 Hz रिफ्रेश रेट है।

 

चलिए स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करते है। अभी जो भी फ़ोन्स अंडर 10 हजार के बजट सीरीज के आते हैं सब  Unisoc T606 प्रोसेसर पे आते है और इस मोबाइल फोन में भी यही है।

INFINIX HOT 40I SPECIFICATIONS

 

RAM8 GB
ProcessorUnisoc T606
Rear Camera50 MP + 0.08 MP
Front Camera32 MP
Battery5000 mAh
Display6.6 inches (16.76 cm)
Internal Memory256 GB
Expandable MemoryYes, Up to 2 TB
USB OTGYes
Operating SystemAndroid v13
Custom UIXOS
Weight190 grams

 

इस मोबाइल फोन में 5000 mAh की बैटरी है। 18 वाट चार्जिंग है। आराम से आपको दिन भर जाएगा। बैटरी का कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगा। अगर मैं परफॉरमेंस के बारे में बात करूँ, मीडियम सेटिंग्स पे गेम्स वगैरह खेल पाओगे। प्रॉब्लम नहीं होगी लेकिन हाँ लो सेटिंग्स पर ही खेल पाएंगे, ज्यादा पर नहीं खेल पाओगे।

Infinix hot 40i

कैमरे की बात करें तो इस मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल + 0.08 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस मोबाइल फोन में आपको कलर आप्शन भी मिल रहे हैं जैसे ब्लू, ग्रीन, ब्लेक और गोल्ड। 

 

 

Infinix hot 40i मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, FM रेडियो भी दिया गया है हालांकि यह मोबाइल फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है। 2,3 और 4G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा।

 

इन्हें भी पढ़ें।

Best mobile under 10000: जानिए टॉप 5 मोबाइल फोन

Best 5 Mobile Phone Under 20000 in India: बीस हजार के बजट में आने वाले 5 बेहतरीन मोबाइल।

Best 5 Mobile Phones Under 30000 in India: जानिए टॉप 5 मोबाइल फोन 30 हजार रुपए की कीमत में।

Best mobile under 15000 : देखें बेहतरीन मोबाइल फोन।

 

 

Leave a Comment