Best 5 Mobile Phones Under 30000 in India: जानिए टॉप 5 मोबाइल फोन 30 हजार रुपए की कीमत में।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

आज हम आपको टॉप 5 मोबाइल फ़ोन के बारे में बताएँगे जो 30 हजार रुपये की कीमत में बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं

OnePlus Nord 3 5G: यह मोबाइल फोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है यह मोबाइल फोन 8 जीवी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में है। इसमें 50 MP + 8 MP + 2 MP का रीयर कैमरा है। और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है प्रोसेसर की बात करें तो MediaTek Dimensity 9000 MT6893 का प्रोसेसर है।  6.7 इंच Super Fluid AMOLED की डिस्प्ले और 5000 mAh की बैटरी के साथ 80W Super VOOC Charging दिया है यह अभी 29999 रुपए में मिल रहा है। यह मोबाइल जुलाई 2023 में लांच किया गया था।

 

ONEPLUS NORD 3 5G SPECIFICATIONS

 

RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 9000 MT6893
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh
Display6.74 inches (17.12 cm)
Internal Memory128 GB

 

Honor 90 : इस मोबाइल फोन में आपको Snapdragon 7 Gen 1 का जबरदस्त प्रोसेसर, 8 GB RAM और 256 GB का स्टोरेज मिलेगा।200 MP + 12 MP + 2 MP का रीयर कैमरा और 50 MP फ्रंट कैमरा मिलने जा रहा है। 5000 mAh की बैटरी 66 वाट फास्ट चार्जिंग और 6.7 इंच AMOLED की डिस्प्ले। यह मोबाइल फ़ोन 29999 रुपए में मिल रहा है। सितंबर 2023 में इसको लांच किया गया था।

Honor-90

 

HONOR 90 SPECIFICATIONS

 

RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 1
Rear Camera200 MP + 12 MP + 2 MP
Front Camera50 MP
Battery5000 mAh
Display6.7 inches (17.02 cm)
Internal Memory256 GB

 

POCO F5 : इस मोबाइल फोन में एक बेहतरीन Snapdragon 7 Plus Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है। 8 GB रैम और 256 GB का स्टोरेज दिया गया है। 64 MP + 8 MP + 2 MP का रीयर कैमरा है।16 MP का फ्रंट कैमरा है। 5000 mAh की बैटरी और साथ में 67 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। अभी इस मोबाइल फोन को 26999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह मोबाइल मई 2023 में आया था।

 


POCO-F5

POCO F5 SPECIFICATIONS

RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 2
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh
Display6.67 inches (16.94 cm)
Internal Memory256 GB

 

Realme 11 Pro Plus : इस मोबाइल फोन में आपको बता दें कि MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर, 8 GB रैम और 256 GB का स्टोरेज है कैमरे के लिहाज से यह सबसे आगे है क्योंकि इसमें 200 MP + 8 MP + 2 MP का रीयर कैमरा है और 32 MP फ्रंट कैमरा है।5000 mAh की बैटरी और साथ में 100W Super VOOC Charging जो कि शानदार है। 6.7 इंच AMOLED की डिस्प्ले है इस मोबाइल फोन को अभी 25999 रुपए में खरीद सकते हैं यह जून 2023 में लांच किया गया था।

 

Realme-11-Pro-Plus

REALME 11 PRO PLUS SPECIFICATIONS

RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
Rear Camera200 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera32 MP
Battery5000 mAh
Display6.7 inches (17.02 cm)
Internal Memory256 GB

 

Motorola Edge 40 : इस लिस्ट में यह आखिरी मोबाइल है इसमें MediaTek Dimensity 8020 का प्रोसेसर दिया गया है, 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज है। 50 MP + 13 MP का रीयर कैमरा और 32 MP का फ्रंट कैमरा है। 4400 mAh की बैटरी और साथ में 68 वाट की चार्जिंग सपोर्ट। 6.5 इंच की डिस्प्ले, तो अगर आप इस मोबाइल फोन को अभी लेते हो यह 26499 रुपए में मिल रहा है। यह मोबाइल फोन मई 2023 में आया था।


Motorola-Edge-40

MOTOROLA EDGE 40 SPECIFICATIONS

 

RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 8020
Rear Camera50 MP + 13 MP
Front Camera32 MP
Battery4400 mAh
Display6.55 inches (16.64 cm)
Internal Memory256 GB

 

मैंने अपने अनुभव से इन मोबाइल फोन को इस लिस्ट में शामिल किया है कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट करके जरूर बतायें।

 

और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Samsung Galaxy F34 Mobile Phone Latest Price in India: मिल रहा है बड़ी बैटरी के साथ।

 

Lava Storm 5G Mobile Phone: पर मिल रही है भारी छूट।

 

 

Leave a Comment