Motorola G04 Mobile Phone launch: कीमत बस इतनी।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों मोटोरोला ने तीसरा फ़ोन लॉन्च कर दिया हैं। अभी दो महीने भी इस साल के खत्म नहीं हुए हैं। ऑलरेडी तीसरा फ़ोन आ गया हैं वो भी 10,000 के नीचे, वो भी बजट सीरीज में। जो भी तीन फ़ोन्स लॉन्च किये सभी बजट सीरीज के हैं अब लांच किया है Motorola G04 जी हाँ, पहले जो E13 था E सीरीज थी उनकी बजट सीरीज की, वो शायद वो फेस आउट कर रहे हैं और उसकी जगह पर मैं कहूंगा कि यह उसका सक्सेसर हैं। Motorola G04, अब मैं  E सीरीज के बारे में बात करूँ तो बहुत सस्ता तो था लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं थी उसमें लेकिन G सीरीज में आने के बाद बहुत सारी चीजें उसके अंदर आ गई हैं। सब कुछ बताने वाला हूँ।

Moto-g04

MOTO G04 Price: दोस्तों प्राइस के बारे में बात करते हैं तो इसका जो बेस वेरिएंट है, 7000 के नीचे आता है, 6999 में आता है और अगर आप एक्स्चेंज वगैरह करोगे तो 750 का ऑफ है तो ₹6250 इसकी प्राइस हो जाती है।

MOTO G04 SPECIFICATIONS

 

RAM4 GB
ProcessorUnisoc T606
Rear Camera16 MP
Front Camera5 MP
Battery5000 mAh
Display6.56 inches (16.66 cm)
Operating SystemAndroid v14
CPUOcta core (1.6 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.6 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Display TypeIPS LCD
Weight178.8 grams
ColoursConcord Black, Sea Green, Satin Blue, Sunrise Orange
Internal Memory64 GB
FM RadioYes, Recording option
Fingerprint SensorYes
Fingerprint Sensor PositionSide

 

5000 mAh की बैटरी मिल रही है लेकिन इस मोबाइल फोन के साथ छोटा सा बहुत ही छोटा 10 वाट का एडॉप्टर आता है। वैसे फ़ोन जो है वो 15 वाट को सपोर्ट करता है। लेकिन एडॉप्टर आपको 10 वाट का मिलता है।  यु एस बी टाइप ए टू टाइप सी केबल और इसमें कलर्स भी बहुत सारे आते है।

Moto-g04

 

वैसे दोस्तों इन में से आपको कौनसा कलर सबसे ज्यादा अच्छा लगा? यह मोबाइल फोन हल्का है सीरियसली पतला भी है, और वजन 178.8 ग्राम है अगर डिस्प्ले के बारे में बात करूँ दोस्तों तो डिस्प्ले 6.6 इंच का डिस्प्ले जिसमें 90 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट और 720×1612 पिक्सल रिजोल्यूशन है। इस मोबाइल फोन में आपको Unisoc T606 का प्रोसेसर मिलने वाला है।

Motog04

कैमरे की बात की जाए तो इस मोबाइल फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिल रहा है और 5 मेगापिक्सल को फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। हालांकि आपको बता दें कि यह मोबाइल फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करेगा यह मोबाइल फोन 2G,3G और 4G नेटवर्क को ही सपोर्ट करेगा। अच्छी बात यह है कि यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड v14 पर ऑपरेट होगा।

 

और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Best mobile under 10000: जानिए टॉप 5 मोबाइल फोन

Best mobile under 15000 : देखें बेहतरीन मोबाइल फोन।

Best 5 Mobile Phone Under 20000 in India: बीस हजार के बजट में आने वाले 5 बेहतरीन मोबाइल।

Best 5 Mobile Phones Under 30000 in India: जानिए टॉप 5 मोबाइल फोन 30 हजार रुपए की कीमत में।

 

Leave a Comment